BikanerCrimeExclusive

17 क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

0
(0)

पुलिस थाना गजनेर की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर । गजनेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बीती 14 जुलाई को गश्त के दौरान कांस्टेबल रामकुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक आरजे 19 जीबी 4351 में मादक पदार्थ है और बीकानेर से जोधपुर की तरफ जा रहा है। इस पर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह मय स्टाफ द्वारा एनएच 11 कोडमदेसर फांटा पहुंच नाकाबंदी की। तो नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोककर जांच की गई । तब उसमें 88 थैलों में 17 क्विटल 30 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। मौके पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुलतान सिंह की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। ट्रक चालक मुल्जिम राजेन्द्र पुत्र मामराज जाति बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी हंसादेश पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया और एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पुलिस निरीक्षक विक्रम सिंह (नाल पुलिस थाना) के सुपुर्द किया गया है।

इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका कांस्टेबल रामकुमार की रही है। रामकुमार द्वारा अपने पूर्व के सेवा काल में शराब माफियों के 28 ट्रकों की बरामदगी करवाने के अलावा राज्य स्तर पर 20-20 हजार के दो ईनामी वांछित अपराधी राहुल, शक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 2-2 हजार रूपये के ईनामी वाछित अपराधी बोक्सर, हरिओम को गिरफतार किया। इसके अलावा अवैध हथियार रखने वाले 12 अपराधियों से 19 हथियार 13 मैग्जीन 59 कारतूस बरामद करवाए। इसके अलावा हत्या, चोरी, लूट, डकैती आदि के मुल्जिमानों को गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कांस्टेबल को इस उत्कृष्ठ कार्य के फलस्वरूप इस वर्ष महानिदेशक राजस्थान द्वारा डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया।

टीम में ये रहे शामिल धर्मेन्द्र सिंह उनि थानाधिकारी 2. सत्यवीर हैड कानि 3. राजेश कुमार हैड कानि 4. रामकुमार कानि 5. पवन कानि 6. पंकज कुमार कानि 7. अमेदाराम डीआर कानि।

बता दें कि ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज बीकानेर व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव आईपीएस द्वारा जिला बीकानेर में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवम धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व अरविन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त कोलायत बीकानेर के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply