ExclusiveRajasthanWeather

श्रीगंगानगर के स्कूलों में छुट्टी, पानी निकालने के लिए सेना की मदद

4
(1)

श्रीगंगानगर। जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। हालातों को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। प्रशासन ने इसके आदेश जारी किए हैं। आगामी आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे। श्रीगंगानगर की आईएमडी वेधशाला में 224 एम.एम. बारिश दर्ज की गई है। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। पानी निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। प्रशासन ने पानी निकासी के लिए 100 पंप सेट मंगवाए हैं।

बता दें कि श्रीगंगानगर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने से शहर के मुख्य बाजारों, मार्गो, चौक चौराहों और यहां तक की कई बिल्डिंगों में पानी घुस गया है। नगर परिषद भी इस पानी को बाहर निकालने में सफल नहीं हो पाई है। एसडीआरएफ, बोर्डर होमगार्ड सहित रेस्क्यू टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बीते 48 घंटों से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय सहित सादुलशहर, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, श्रीविजयनगर, पदमपुर, बींझबायला सहित जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और जलभराव जैसी स्थितियां देखी जा रही हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply