BikanerExclusiveSociety

पुष्करणा गौरव समारोह में सम्मानित होंगी प्रतिभाएं, यह होगी पात्रता

1
(1)

बीकानेर । अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास ने की। बैठक में पुष्करणा दिवस 10 अगस्त, 2022 को पुष्करणा गौरव समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया । महामंत्री वीरेंद्र किराड़ू ने बताया कि इस अवसर पर समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं जिन्होंने वर्ष 2021- 2022 में दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो तथा 2019 ,2020, 2021, 2022 में जिसने MBBS, MBA, CLATE, CPT, FOUNDATION, JEE MAIN, NEET, PHD, MFIL परीक्षा पास की हो का सम्मान किया जाएगा।

प्रतिभागियों की ये होगी पात्रता
दसवीं- बारवीं (राजस्थान बोर्ड) में 75% +, दसवीं- बारवीं ( सीबीएसई बोर्ड ) में A ग्रेड और A ग्रेड से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, BA., B.COM, B.SC, BCA, BFA, LLB, M.A., M.com, M.sc, M.ca, में 70 प्रतिशत अक प्राप्त किये हो MBA, M.Fil MBBS, Ph.D, CPT, Foundation ,CLATE और किसी भी प्रकार की प्रोफेशलन डिग्री जैसे सीए, सीएस , NEET, NEET PG, में जिनका प्रदर्शन अव्वल रहा हो । इन सभी प्रतिभाओं को पुष्करणा गौरव समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

प्रतिभागी यहां जमा करवा सकते हैं अपनी प्रविष्ठि👇
रूपकिशोर व्यास, राष्ट्रीय अध्यक्ष
9782675057
वीरेंद्र किराडू, महामंत्री
9214088814
किशनकुमार व्यास, संपादक, पुष्करणा संदेश
9460103100 गोपाल बिस्सा, संयोजक
9950638188
को वाट्सएप या फ़ोटो प्रति जमा करवा सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply