माहेश्वरी समाज ने जिला कलक्टर को सौंपा 5 लाख 70 हजार का चेक
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि नापासर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट नापासर के अध्यक्ष समाजसेवी दमालाल झंवर ने अपने सामाजिक सरोकार के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अपने ट्रस्ट के माध्यम से आपदा के समय में जरूरतमंद परिवारों को संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन के नाम 5 लाख का चेक जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा । साथ ही दमालाल झंवर ने प्रेरणास्रोत के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए राधेश्याम झंवर नापासर से पचास हजार का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष एवं बीस हजार का चेक जिला प्रशासन के नाम नन्दकिशोर झंवर के मार्फ़त जिला कलक्टर को सौपा । उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी ने बताया कि इससे पूर्व माहेश्वरी समाज के उद्योगपति आर के दम्माणी द्वारा लगभग 1 करोड़ की लागत से 21000 खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार कर प्रशासन के सहयोग से वितरित किये जाएंगे । और माहेश्वरी समाज द्वारा पूर्व में अब तक 13 लाख रुपये की सहायता राशि जिला प्रशासन राहत कोष में भेंट की जा चुकी है । नापासर के समाजसेवी दमालाल झंवर ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को जानकारी देते हुए बताया कि सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मूँडसर, मेऊसर, सूरतसिंह पुरा, बेलासर में 152 परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं । इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, दमालाल झंवर, सोहनलाल गट्टाणी, नंदकिशोर झंवर, विजय थिरानी, पवन पचीसिया, आलोक थिरानी उपस्थित हुए ।
