ExclusiveInternationalSociety

नेपाल में ‘जाने समझे और करें प्रतिक्रमण, ना हो हमसे फिर कोई अतिक्रमण’ कार्यशाला आयोजित

काठमांडू (नेपाल) । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू ने संयम एक युद्ध ,स्वयं के विरुद्ध एवं ‘जाने समझे और करें प्रतिक्रमण, ना हो हमसे फिर कोई अतिक्रमण’ कार्यशाला का आयोजन आचार्य महाश्रमण सभागार में किया । ललित मरोटी के अनुसार सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत परामर्शक पुखराज देवी सेठिया ने नमस्कार महामंत्र द्वारा की।

आचार्य भिक्षु के 297 जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ओम भिक्षु जय भिक्षु के जप का अनुष्ठान किया गया। तत्पश्चात सुंदर मंगलाचरण प्रचार- प्रसार मंत्री रेनू दुगड़ ने किया। द्वितीय उपाध्यक्ष संगीता लुनिया ने सभी का स्वागत किया एवं चतुर्मास में करणीय कार्य के बारे में बताया। संयम – एक युद्ध स्वयं के विरुद्ध’ कार्यशाला रखी गई जिसमें आरती धारीवाल ने रोजमर्रा के काम को माध्यम बनाकर अपनी इंद्रियों पर कैसे संयम रखे बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया एवं प्रेक्षा ध्यान से खुद को कैसे संयमित रखें इसका प्रयोग करवाया।

*जाने समझे और करें प्रतिक्रमण, फिर ना हो हमसे कोई अतिक्रमण इस विषय पर नलिनी सेठिया ने क्यों कैसे कब किसलिए प्रतिक्रमण करें इस पर प्रकाश डालते हुए बहुत ही सूक्ष्मता से प्रतिक्रमण की जानकारी दी। सभी बहनों ने बहुत ही ध्यान से कार्यशाला का आनंद लिया। मंत्री निशा जैन ने कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बहनों की शानदार उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *