शनि की वक्र चाल, शांति के अचूक उपाय
बीते सोमवार को हमारे न्यूज पोर्टल टीआईडी न्यूज पर ‘शनि की वक्र चाल : देश और दुनिया की होगी अग्नि परीक्षा’ शीर्षक से आर्टिकल का प्रकाशन किया गया था। इस पर पंडित बिस्सा के पास बड़ी संख्या में पाठकों ने समस्या का उपाय बताने का आग्रह किया था। पाठकों के आग्रह को ध्यान में रखते हुए आज के अंक में उपाय प्रकाशित किए जा रहे हैं। प्रस्तुत है 👇
बीकानेर । पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार 12 जुलाई 2022 से 17 जनवरी 2023 तक शनि अपनी वक्र चाल से विचरण करेगा। धनु ,मकर ओर कुम्भ राशिवालों के साढे साती और मिथुन तथा तुला राशिवालों के ढैया चल रहा है सो इन जातकों के जीवन मे विविध परेशानियां खड़ी होगी ।
शनि के अशुभफल से निजात पाने के लिए ये उपाय करें लाभ होगा ।👇
👉 श्रावण महीने में शिव के जल या दूध से अभिषेक करे ।
👉 साढे सती वाले जातकों को डाभ यानि कुशा के जल से अभिषेक करना चाहिए ।
👉 पूरे सावन मास में घर मे सरसों के तेल का दीपक करे ।
👉 शनिवार को सरसों तेल का दान करना चाहिए ।
👉 एक किलो लकड़ी का कोयला, एक किलो नमक काले कपड़े में बांधकर अपने घर की पश्चिम दिशा में निर्जन स्थान में गाड़ देना चाहिए ।
👉 तीन काली स्लीपर जरूरत मंद को दान करे ।
👉 ज्वार, बाजरी, काला तिल, गेंहू का दलिया ओर देशी शक्कर समान भाग लेकर करीब 200 ग्राम लेकर संध्या समय चींटियों को डालना चाहिए ।
👉 स्वास्थ्य सम्बन्धी ज्यादा परेशानी हो तो महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए ।
👉 व्यवसाय सम्बन्धी परेशानी हो तो प्रतिदिन सुंदर कांड या बजरंगबाण का पाठ करे ।
विस्तृत जानकारी जन्म पत्रिका के अनुसार बताई जा सकती हैं ।