खराब मौसम के बावजूद ट्रांस हिमालय दल स्पिति क्षेत्र पहुंचा
बीकानेर । 50 साल से ज्यादा उम्र की 11 महिलाओं का एक समूह ट्रांस हिमालयन अभियान को पूरा करने के लिए शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला को पार करने के मिशन पर है, जिसे सबसे कठिन ट्रेकिंग अभियान में से एक माना जाता है । आर के शर्मा ने बताया कि पर्वतारोही पद्म भूषण पुरस्कार विजेयिनी बछेंद्री पाल के नेतृत्व में टीम पांच हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के करीब है । दल की सदस्य डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि इस दौरान 16132 फिट ऊंचे काजा ब्रभम दर्रा पार करते हुए स्पिति क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान खराब मौसम, बरसात व टूटे रास्तों के कारण काफी दिक्कतें आई ।