गिन्नाणीवासियों की बरसाती पानी की समस्या को लेकर संभागीय आयुक्त से मिलें- भाटी व रांका
*जूनागढ़ की टूटी दीवार व सूरसागर का किया निरीक्षण*
बीकानेर । पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी व पूर्व चैयरमेन नगर विकास न्याय महावीर रांका आज गिन्नाणी क्षेत्रवासियों के कहने पर गिन्नाणी पहुंचे । भाटी व रांका ने गिन्नाणी क्षेत्र में बारिश के मौसम से पहले सीवरेज व नालों की सफाई नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों के संबंध में मौके पर स्थिति की जानकारी ली।
भाटी ने बताया कि गिन्नाणी क्षेत्र में खराब सीवरेज निर्माण के साथ ही क्षेत्रवासियों द्वारा सीवरेज में ही छतों से सीधे पाइप जोड़ने व समय पूर्व सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को बारिश के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं ।
इसके बाद भाटी व रांका ने बारिश से क्षतिग्रस्त जूनागढ़ दीवार का मुआयना किया। साथ ही सूरसागर में हो रहे पानी रिसाव की जानकारी ली । फिर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी व नगर विकास न्याय के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाकात कर पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में खराब सीवरेज व्यवस्था , घर की छतों के पाइप सीवरेज में डालने , जूनागढ़ दीवार के पास ही नाला निर्माण होने के कारण बार – बार दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सूरसागर में पानी के रिसाव की समस्या के संबंध में अवगत कराया। इस पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से इसकी विस्तृत जानकारी कर इसके स्थायी समाधान की बात कहीं ।