BikanerExclusiveSociety

सरस्वती देवी पंवार की पुण्यतिथि पर सघन पौधारोपण

बीकानेर । कोलायत के समीप झझू क़स्बे में सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरस्वती देवी पंवार की पुण्यतिथि पर शमशान भूमि मे सघन पौधारोपण किया। सैकड़ों युवाओं ने श्रमदान कर साफ़ सफ़ाई की। पेड़ एवं पौधों को व्यवस्थित किया। पक्षियों के लिए पालसिये लग़ाए।

ट्रस्ट के रविंद्र पंवार के अनुसार इस अवसर पर गौशाला में गोवंश को चारा खिलाया गया मोखा खालसा के विद्यालय के विद्यार्थियों एवं मड कोटड़ी में मज़दूरों को नाश्ता प्रसाद वितरित किया गया।
बीकानेर शहर में भी ट्रस्ट द्वारा सरस्वती देवी पंवार की पुण्यतिथि पर सुंदर कांड पाठ एवं शिवा अभिषेक का आयोजन हुआ।

ट्रस्ट की तरफ़ से ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री एवं मंदिरों एवं शिव साधकों को रूद्राक्ष की माला, गोमुखी एवं आसन वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य मे प्रेम हटिला, ज़नित भाटिया, अनिल सहित अनेक़ सदस्यों ने सहभागिता निभाई। ट्रस्ट के भँवर लाल पंवार ,भँवर उपाध्याय एवं कमलेश पुरोहित ने सभी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *