स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ाई
बीकानेर । कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि बढ़ोतरी की है। इस सम्बंध में संयुक्त निदेशक (अकादमिक) डॉ. के. एल. सिराधना ने प्रदेश के
समस्त राजकीय महाविद्यालय, (विधि, राजस्थान संगीत संस्थान व राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के अतिरिक्त) प्राचार्य को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश में बताया कि स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09 जुलाई 2022 से बढाकर 16 जुलाई 2022 (शनिवार) की जाती है। प्रवेश प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।