ट्रांस हिमालय अभियान दल पहुंचा हिमाचल
बीकानेर । पचास साल से ज्यादा उम्र की 11 महिलाओं का एक समूह ट्रांस हिमालयन अभियान को पूरा करने के लिए शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला को पार करने के मिशन पर है, जिसे सबसे कठिन ट्रेकिंग अभियान में से एक माना जाता है । आर के शर्मा ने बताया कि पर्वतारोही पद्म भूषण पुरस्कार विजेयिनी बछेंद्री पाल के नेतृत्व में टीम पांच हजार किलोमीटर की दूरी तय करने की कगार है ।
दल की सदस्य डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि इस दौरान 37 पहाड़ी दर्रों को पार करने की चुनौती है । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 8 मार्च को 11 महिलाओं की ये टीम नई दिल्ली से रवाना हुई थी. असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और नेपाल क्षेत्रों में स्थित हजारों किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा और हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद टीम लामखा दर्रा पार कर हिमाचल के चितकूल से आगे कटगांव पहुंची । बताया जा रहा है पिछले चार पांच साल में पार करने वाला पहला दल है हालाँकि एक सदस्य को चोट आने से आर्मी की मदद से रेस्क्यू करना पड़ा । इसी पास पर अक्टूबर मे बंगाल का दल लापता हो गया था ।