BikanerBusinessExclusive

12 दिवसीय सीए कार्यक्रमों का सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ समापन

बीकानेर । दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच ने 74 वे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे को भव्य रूप से मनाया 12 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का समापन 1 जुलाई को नोखा रोड स्थित टीएम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। इन कार्यक्रमों में सीए सदस्यों व उनके परिवार जनों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने बताया सीए अजय पुरोहित की पुत्री जीविका पुरोहित ने डांस, सीए चंद्रकला आचार्य की पुत्री अद्वितीया पुरोहित ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया।

जुगल किशोर सुधार की पुत्री पायल सुधार ने नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा ने धरती धोरा री व लिखे जो खत तुझे गीत प्रस्तुत किये, ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने 2 गीतों पर प्रस्तुतियां दी। ब्रांच कार्यकारिणी सदस्यों ने समूह गान भी किया। सीए तरुण रामावत ने अपने द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर रचा गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ सीए परितोष झा ने अपने गायन व बांसुरी वादन से सबका मन मोह लिया।

सीए माणकचंद कोचर व सीए आदित्य हर्ष ने भी गीत प्रस्तुत किया। सीए महावीर पारीक ने भी कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर ब्रांच की परंपरा के अनुसार तीन वरिष्ठ सदस्यों सीए परितोष झा, सीए महेंद्र भंसाली सीए अशोक कुमार मूंदड़ा का सम्मान किया गया। ब्रांच कार्यकारिणी के सदस्य सीए राहुल पच्चीसिया, सीए हेतराम पूनिया, सीए अभय शर्मा, सीए जसवंत सिंह बैद व सीए मुकेश शर्मा ने सोल साफा व सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में सीए कार्यक्रमों के तहत ही ब्रांच में हुए इंडोर गेम्स के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। सीए महावीर पारीक व सीए विनीता पुगलिया ने अपने मनमोहक मंच संचालन के अंदाज से समाबांध दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *