टेक्सी टैंपू से होने वाले जाम के मद्देनजर टीम वंदेमातरम ने संभागीय आयुक्त से की बात
बीकानेर । वंदे मातरम टीम के विजय कोचर के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन संभागीय आयुक्त को दिया गया। *ज्ञापन के एक बिंदु पर संभागीय आयुक्त द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई। इस पर टीम ने उन्हें धन्यवाद दिया। इस ज्ञापन के सात बिंदुओं में एक बिंदु कोटगेट पर सवारिया लेती टेक्सी टैंपू से होने वाले जाम के मद्देनजर इन को तुरंत हटाने की बात संभागीय आयुक्त से की। उन्होंने इसे मानते हुए तुरंत संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि कोटगेट पर टेंपो टैक्सी एक भी सवारी लेने के लिए खड़ी ना हो।


इसके अलावा वंदे मातरम टीम द्वारा जो प्रमुख बातें अपने ज्ञापन में लिखी गई वह इस प्रकार है –
*पुरानी जेल रोड चौराहे से गंदगी हटाने*हेतु नई सड़क राजीव गांधी मार्ग पर हो पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था* *जेल रोड नाले की समस्या का स्थाई समाधान* *शहर की सफाई व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन *कोटेगेट रेलवे फाटकओं की समस्या का स्थाई समाधान* *शहर में सिटी बसों का संचालन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर का शोर कम किया जाने हेतु वंदे मातरम टीम द्वारा ज्ञापन दिया गया।*