BikanerEducationExclusive

सरकारी कॉलेजों के स्नातक सैकंड, थर्ड ईयर व पीजी फाइनल ईयर में प्रवेश कल से

बीकानेर । प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय व स्नातकोत्तर (उत्तरार्द्ध) का ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस सम्बंध में कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों (विधि, राजस्थान संगीत संस्थान व राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के अतिरिक्त) के प्राचार्य को पत्र लिखा है। 👇 यह रहेगा कार्यक्रम 👇

पूरी करनी होगी प्रवेश प्रक्रिया समस्त राजकीय महाविद्यालयों को स्नातक पार्ट द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर (उत्तरार्द्ध) के लिए पूर्णतः अस्थाई प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इसके अन्तर्गत समस्त स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय तथा स्नातकोत्तर (पूर्वार्द्ध) के प्रवेशित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में कमोन्नत करने की ऑनलाईन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी एवं इसे महाविद्यालय स्तर से पूर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों का डाटा ई-मित्र पर पोस्ट किया जाएगा। विद्यार्थियों को ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

समस्त प्राचार्य व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करें कि सभी छात्रों का डेटा आवश्यक ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कर ई-मित्र पर पोस्ट हो जाए। ई-मित्र पर फीस जमा कराने से सम्बन्धित सूचनाओं को समाचार पत्र / इलेक्ट्रोनिक मीडिया / दूरभाष / सोशल मीडिया यथा वाट्सएप आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।

विद्यार्थियों का अगली कक्षा में प्रवेश पूर्णतः अस्थाई है एवं राज्य सरकार द्वारा प्रवेश सम्बन्धी लिए गए निर्णयों के अध्याधीन रहेगा।

विद्यार्थियों का दुर्घटना बीमा का प्रीमियम विद्यार्थी के प्रवेश नवीनीकरण हेतु फीस जमा कराने के तुरन्त बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए जमा करवाना सुनिश्चित करें, जिससे कि प्रवेशित विद्यार्थियों का बीमा कवर अतिशीघ्र प्रारम्भ हो जाए।

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के क्रियान्वयन में होने वाली संभावित शंकाओं के सम्बन्ध में आयुक्तालय के डॉ. संदीप कुमार (नोडल अधिकारी – ऑनलाईन एडमिशन ) / बनफूल अग्रवाल से कार्यालय समय में दूरभाष नं० ( 0141-2706106) या ई-मेल dce.oap@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध प्रक्रिया है। अतः इसे सर्वोच्च प्राथमिकत्ता प्रदान करते हुए, समय सारणी अनुसार प्रक्रिया सम्पन्न कराएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *