विरोध: बीकानेर में चाय की दुकानों की तरह हर चौराहे सड़क पर खोली जा रही शराब की दुकानें
बीकानेर । वंदे मातरम टीम के विजय कोचर ने बीकानेर में दिनोंदिन शराब की दुकानों की संख्या बढ़ोतरी किए जाने का विरोध किया है। कोचर ने बताया कि पिछले कुछ समय से बीकानेर की हर मुख्य सड़क पर शराब की दुकानें अनियंत्रित बढ़ती ही जा रही है।
शराब का नशा घर परिवार और व्यक्ति की जिंदगी उजाड़ने के कई उदाहरण हमारे सामने हैं। बावजूद सरकार द्वारा नशे के कारोबार को बढ़ावा दिया जाना बहुत ही अफसोस जनक है।
आज बीकानेर में सैकड़ों की संख्या में शराब की दुकानें खुल चुकी है जो युवाओं का भविष्य बिगाड़ रही है। कोचर ने वर्तमान राजस्थान सरकार, जिम्मेदार प्रशासन अधिकारी और समाज सेवकों से आग्रह किया है कि लगातार शराब की दुकानों में बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। इसके लिए गुजरात की तरह राजस्थान में भी पूर्ण शराबबंदी होनी चाहिए।
बता दें कि पिछले दिनों प्रशासन ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर आमजन को संकल्प दिलवाया था कि नशा नहीं करेंगे, लेकिन स्वयं प्रशासन शराब के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है और इसका प्रमाण है हर चौराहे पर खुलने वाली शराब की दुकानें। प्रशासन का यह दोगलापन आमजन की समझ से परे है।