राजस्थान के इस महकमें में 602 संविदा संवर्ग पदों पर होगी भर्ती
बीकानेर । राजस्थान सरकार बेरोजगार युवाओं को संविदा पर रख कर मामूली राहत देने जा रही है। इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य महकमें से हरी झंडी मिलने का इंतजार हो रहा है। इस संबंध में बीती 24 जून को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक एनएचएम एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में सोनी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अन्तर्गत विभिन्न संविदा संवर्ग के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया के सम्बन्ध में निदेशक से सहमति मांगी है। पत्र में बताया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के अन्तर्गत विभिन्न संविदा संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु 17 जून 2022 को शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के परिपेक्ष्य में संविदा प्रबन्धकीय संवर्ग के 602 पदों की भर्ती निदेशक के द्वारा सम्पादित किए जाने निर्णय लिया गया था। अब सोनी ने इस संबंध में भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने हेतु विस्तृत प्रस्ताव / सहमति मांगी है। इन पदों पर होगी भर्ती 👇