प्रदेश के पांच लाख कूलर कारोबारियों को सरकार के निर्देशों का इंतजार
बीकानेर। तपिश और लू के थपेड़े झेलने वाले प्रदेश राजस्थान के कूलर कारोबरियों को सरकार के निर्देशों का इंतजार हो रहा है। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मेहता ने बताया कि आने वाली गर्मी के मौसम के लिए पंखे कूलर की क़िल्लत भारी पड़ सकती है । प्रदेश में पारा 45 डिग्री से पार पहुँच जाता है । ऐसे में गर्म हवाओं तथा लू चलने पर कूलर एक ज़रूरत की वस्तु बन जाती है । पारा अधिक बढ़ने पर और गर्म हवाओं के चलने पर यह हवा शरीर को भी बहुत नुक़सान पहुँचा सकती है । मेहता ने बताया कि कूलर एक सीजनल व्यापार है और इसकी बिक्री केवल कुछ माह में ही होती है । फ़ाइबर कूलर में उपयोग आने वाले कच्चे माल की एक्सपायरी 1-2 माह की ही होती है और इस दौरान अगर ये उपयोग न आए तो ये ख़राब हो जाएंगे। | कूलर निर्माता पूरे साल निर्माण कार्य करके इस माँग को पूरा करते हैं । प्रदेश में कूलर व्यापार से सालाना 5 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं ऐसे में सरकार को चाहिए की गर्मी से पहले ही कूलर की बिक्री तथा उत्पादन के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश जारी करें ।