प्रवासी बीकानेरी डी-मार्ट के मालिक दानवीर दम्माणी ने खोले हाथ
जिले के जरूरतमंद लोगों वितरित की जाएगी सामग्री
बीकानेर। देश में अमीरों की सूची में टॉप-2 में शामिल उद्योगपति डीमार्ट कंपनी के मालिक राधाकिशन दम्माणी कोरोना महामारी से संघर्ष के लिए बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को एक करोड़ रुपए की सामग्री भेंट करेंगे, जो कि जिले के जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाएगी। इस संबध में माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मंडल श्रीराम सिंघी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सोहनलाल गट्टानी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसिया, भतमल पेड़ीवाल और ओम्प्रकाश करनानी एवं अन्य समाज प्रतिनिधि जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से मिले और इस संबंध में चर्चा की। बता दें कि 21 हजार राहत सामग्री के पैकेट बनाए जाएंगे जिसकी लगात लगभग एक करोड़ रुपए आएगी। यह राहत सामग्री के पैकेट जरूरतमंद लोगों को बांटे जाएंगे। ज्ञात रहे कि डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दम्माणी मूलत: बीकानेर के रहने वाले है, जो कि हाल में मुम्बई में निवास करते है और अपना कारोबार करते है। दम्माणी ने कुछ दिनों पहले कोरोना महामारी के चलते पीएम सहायता कोष में 100 करोड़ रुपए व 55 करोड़ रुपए अलग-अलग राज्य सरकारों को दिए थे।