BikanerExclusiveHealth

नि:शुल्क होमियोपैथिक शिविर से अनेक मरीज हुए लाभान्वित, बच्चों को पिलाई इम्यूनिटी बूस्टर

बीकानेर। आर एल जी संस्थान द्वारा शुक्रवार को पवनपुरी साउथ स्थित कार्यालय में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पत्रकार पवन भोजक, व्यास कॉलोनी थाना एच. एम.रोहिताश बाहरी व वरिष्ठ खलील अहमद द्वारा किया गया।
सभी अतिथियों का अर्शीन आयत द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया|

संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते जो लोग अपना इलाज नहीं करा पाते उनकी सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. शाहिन्दा कादरी द्वारा सभी रोगियों के असाध्य रोग जैसे चर्म जोड़ो गठिया अस्थमा पीलिया लिवर बांझपन अल्सर आदि के इलाज के साथ नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया।

शिविर में डॉ. अब्दुल वाहिद द्वारा बच्चों को इम्यूनिटी बूस्टर की नि:शुल्क दवा पिलाई गई।
अतिथि पवन भोजक व खलील अहमद ने संस्थान द्वारा सेवा भाव से आयोजित शिविर की सराहना की।
एच. एम.रोहिताश बाहरी ने समाज में बढ़ रहे चाइल्ड ट्रैपिंग व महिला क्राइम को रोकने के लिए आम नागरिकों से भी सजग रहने व सहयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पूजा अग्रवाल नीति शर्मा चारुल व्यास शमीम चौहान कॉन्स्टेबल सीता नासिर जैदी मोनू अरोड़ा सोनू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *