जिले के 4707 शिक्षक बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के बारें में लेंगे प्रशिक्षण
बीकानेर। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक से चयनित 10 मुख्य संदर्भ व्यक्तियों (केआरपी) का 06 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण 20 से 25 जून तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महारानी, बीकानेर मे आयोजित किया जा रहा है।
एडीपीसी गजानन्द सेवग ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बीकानेर के 07 ब्लॉक से 10-10 मुख्य संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। जिनकों राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त एस-आर-जी- द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी रामदान चारण ने बताया कि राज्य व जिले में आयोजित प्रशिक्षण उपरान्त 27 जून से 23 जुलाई तक 04 चरणों में ब्लॉक स्तर पर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 में पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा । जिसमें जिले के कुल 4707 शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के बारें में प्रशिक्षित किया जाएगा । जिससे प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले कक्षा 3 तक के विद्यार्थी बुनियादी साक्षारता व संख्या ज्ञान से लाभान्वित होकर निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिवस 23 जून को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर में सहायक निदेशक डॉ. निशा पोटलिया द्वारा निरीक्षण कर सम्बलन प्रदान किया किया। उन्होंने प्रशिक्षण उपरान्त प्रत्येक विद्यार्थी को इससे लाभान्वित करने पर जोर दिया।