BikanerExclusiveRajasthanSociety

हनुमान चालीसा महोत्सव में क्या बिंदास नाचे अंकल, देखें वीडियो

0
(0)

करणी नगर के वरिष्ठ समाज सेवकों का हुआ सम्मान

बीकानेर। करणी नगर लालगढ़ सी ब्लॉक स्थित माताजी मंदिर में वंदे मातरम टीम तथा कॉलोनी वासियों की तरफ से हनुमान चालीसा महोत्सव का आयोजन रखा गया। इस आयोजन में दीपक माहेश्वरी और टीम द्वारा भक्ति संगीत के साथ संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

कार्यक्रम में भजन के साथ श्रद्धालुओं ने जमकर नाचे। एक अंकल तो क्या खूब नाचे। बिल्कुल भगवान की भक्ति में लीन हो कई देर तक नाचते रहे और श्रद्धालुओं की खूब तालियां बटोरी। इस दौरान कॉलोनी के वरिष्ठ समाजसेवी रोहिताश गोयल महेश खत्री महेश सिंह राजपुरोहित कन्यालाल पंवार योग शिक्षक शालिनी भैरू रतन छंगाणी व संतोष बांठिया का वंदे मातरम टीम की तरफ से राम नाम का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

IMG 20220623 WA0001

वंदे मातरम टीम के संस्थापक विजय कोचर मुकेश जोशी श्यामसुंदर भोजक प्रदीप खड़ गावत चंद्र प्रकाश करनानी महेंद्र जोशी श्यामसुंदर शारदा कॉलोनी के हरिकिशन पंवार महावीर राठौड़ स्वरूप सिंह राजपुरोहित दिनेश सिंह हरीश दीवान तथा दिनेश सेन आदि कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं।

टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया कि वंदे मातरम टीम द्वारा बीकानेर के अलग-अलग इलाकों में निरंतर हनुमान चालीसा महोत्सव मनाया जाएगा। पहला चालीसा महोत्सव करनीनगर में रखा गया। वहीं अगला कार्यक्रम शीघ्र ही समता नगर में रखे जाने का विचार है। ऐसे ही लगातार पूरे बीकानेर शहर में कार्यक्रम रखे जाएंगे।

इस अवसर पर करणी नगर के समाजसेवी श्याम सुंदर sarda ने वंदे मातरम टीम के द्वारा गौ सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं तथा गोचर में 80 दिन से निरंतर पानी के टैंकर सेवा चलाने पर करनी नगर कॉलोनी की तरफ से पूरी टीम का सम्मान किया गया सबका स्वागत और सम्मान संतोष कुमार बांठिया द्वारा किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply