BikanerBusinessExclusive

बीकानेर ब्रांच सेलिब्रेट करेगी सीए डे, 12 दिन तक चलेंगे कार्यक्रम

बीकानेर। एक जुलाई को मनाए जाने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के उपलक्ष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट की बीकानेर ब्रांच द्वारा 12 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ब्रांच अध्यक्ष अंकुश चोपड़ा ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रमों का आगाज 21 जून को योग दिवस से होगा। जिसके तहत गोदावरी पैलेस में सीए ओर विद्यार्थी योग करेंगे। इसके अलावा 22 जून को करणी नगर में गौ सेवा फूड डिस्ट्रीब्यूशन और रॉबिन हुड ग्रुप के सहयोग से किया जाएगा। इसी प्रकार 23 जून को इंडोर गेम, 24 जून को जीएसटी पर वेबीनार ब्रांच ऑफिस में रखा गया है। वेबीनार में दिल्ली सीए राजेंद्र अरोड़ा जीएसटी के रजिस्ट्रेशन उससे संबंधित होने वाली समस्या और उसके समाधान के बारे में चर्चा करेंगे।

इसी कड़ी में 25 जून को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ग्रीन मैराथन जूनागढ़ से भ्रमण पर निकलेगी। चोपड़ा ने बताया कि 26 जून को स्वच्छ भारत अभियान के तहत टीम फ़ॉर ओवर फॉर नेशन के साथ इंदिरा फाउंटेशन में साफ सफाई का कार्यक्रम है । इसी प्रकार 27 जून को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर एक सेमिनार ब्रांच ऑफिस में होगी। 28 जून को 75 वर्ष से ऊपर आयु के दो सदस्यों का सम्मान किया जाएगा।

29 जून को सीआरईटी पर सेमिनार 30 जून को रक्तदान व निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप रखा गया है। वहीं 1 जुलाई को प्रांत कार्यालय में झंडारोहण तथा शाम को टीएम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान ब्रांच शाखा को आयाम देने वाले विचार सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में उपाध्यक्ष राहुल पच्चीसिया ,जसवंत सिंह, हेतराम पुनिया, अभय शर्मा व सोनाली जैन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *