BikanerCrimeExclusive

गबन का लाखों रुपए का कपडा खरीदने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

5
(1)


बीकानेर । बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि 12 अगस्त 2021 को रात्रि में पुलिस थाना बज्जू पर सूचना मिली कि भारतमाला सड़क पर गौडू से रणजीतपुरा के बीच एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ईतला पर पुलिस प्रार्टी व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक नम्बर आरजे 19 जीसी 4147 पूर्ण रूप से जलकर राख हो चुका था। मौके पर उपस्थित ड्राइवर व खलाशी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई एवं ट्रक में कैमिकल के ड्रम होना बताया जिनके आलामात मौके पर थे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2021 को सुरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति शर्मा उम्र 46 वर्ष निवासी मकान नम्बर क-901 स्कार्ट व्यू हाईट नियर मिठास स्केयर गोडाधरा पीएस पूना जिला सुर गुजरात ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की। उक्त ट्रक नम्बर आरजे 19 जी सी 414 में हमने 9 अगस्त 21 को 197 नग कपड़े के भरवाये थे। जिसकी कीमत 92 लाख 4 हजार रूपए थी। ट्रक ड्राइवर व खलाशी ने कपड़े को खुर्द-बुर्द कर आग लगाई है। क्योंकी मौके पर कपड़े की गांठे जलने के आलामान नहीं है वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बज्जू द्वारा शुरू किया गया।

इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान में पाया गया कि ट्रक नम्बर आरजे 19 जी सी 4147 के ड्राइवर 01. विजय कुमार पुत्र धर्मपाल जाति चमार निवासी गुन्याना रोड गली नम्बर 09 मुक्तसर पुलिस थाना श्रीमुक्तसर साहीब पंजाब एवं खलासी जोगासिंह पुत्र मुखत्यारसिंह जाति जटसिंह उम्र 35 वर्ष निवार्स वार्ड नम्बर 03 गली नम्बर 07 गली पांचपीर नगर पुलिस थाना अबोहर जिला फाजिल्क राज्य पंजाब ने सोनू उर्फ समरजीतसिंह पुत्र सरदार सन्तसिंह जाति जटसिख उम्र 38 साल निवासी थान्देवाला रोड नियर टैगौर मोडल स्कूल पीएस श्री मुक्तसर साहीब पंजाब 0 गुरप्रितसिंह बराड़ पुत्र अंग्रेजसिंह बराड़ निवासी गोनिना रोड रोडवेज बस स्टैण्ड के पार गली नम्बर 03 मुक्तसर साहीब पंजाब ने मिलकर कपड़े की 197 गांठे निकालकर भारतमाला सड़क पर गौडू से रणजीतपुरा के बीच सुनसान जगह में ट्रक में आग लगा दी एवं थाने पर झूठी सूचना दी कि ट्रक में कैमिकल के ड्रम भरे थे। शोर्ट-सर्किट से आग ल‍ गई एवं कपड़े को संदीप उर्फ सिपू पुत्र राजकुमार जाति अरोडा उम्र 36 साल निवास बाघवाली गली मुक्तसर पीएस सिटी मुक्तसर पंजाब को कपड़ा बेच दिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपीगण मय गिरफ्तारी से रूपोश हो गये अपने मोबाईल फोन बन्द क लिए एवं बार-बार अपनी लॉकेशन बदलते रहे। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मुल्जिामों की गिरफ्तारी हेतु महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज, बीकानेर के निर्देशानुसार सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर के निर्देशन में टीम गठित की गई। पुलिस टीम राकेश कुमार हैड कानि, डालूराम हैड कानि 12, लालाराम कानि 1968 व दीपक कुमार हैड कानि 261 साईबर सैल बीकानेर के तकनिकी सहयोग से 29 मार्च .22 को मुल्जिम जोगासिंह व 13 अप्रेल 2022 को मुल्जिम विजय कुमार को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

तत्पश्चात शेष मुल्जिमान सोनू उर्फ समरजीत, गुरप्रीतसिंह एवं संदीप उप सिपू को दस्तयाब करने हेतु 12 जून .2022 को राकेश कुमार हैड कानि 164 डालूराम हैड कानि 12 को पंजाब रवाना किया गया। उक्त पुलिस टीम व दीपक कुमार हैड कानि साइबर सैल बीकानेर के तकनीकी सहयोग से 16 जून 2022 को मुल्जिम संदीप उर्फ सिपू को मुक्तसर पंजाब से दस्तयाब किया गया। बाद अनुसंधान मुल्जिम संदीप उर्फ सिपू पुत्र राजकुमार जाति अरोडा उम्र 36 साल निवासी बाघवाली गर्ल मुक्तसर पीएस सिटी मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। जिसको पेश न्यायालय पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिसको दिनांक 24.जून 2022 को पेश न्यायालय किया जाएगाह

विशेष योगदान / टीम का विवरण:- अरविन्द कुमार वृताधिकारी कोलायत के नेतृत्व टीम प्रभारी भूपसिंह पु.नि. थानाधिकारी बज्जू, राकेश कुमार हैड कानि, डालूराम हैड कानि. दीपक कुमार हैड कानि साईबार सैल बीकानेर, बजरंग लाल कानि का विशेष योगदान रहा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply