राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
बीकानेर । बीकानेर में आज अल सुबह हुई बारिश व दिनभर बादलों की आवाजाही के चलते मौसम पिछले दिनों के मुकाबले अनुकूल रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में आज अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहा । आज हवा में नमीं की मात्रा 81 परसेंट होने के कारण पसीने छूट दे रहे लेकिन हवा चलने से राहत भी मिलती रही। बीकानेर में शनिवार सुबह 5 एमएम बारिश हुई। वही मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में अगले 4-5 दिनों तक प्री मानसून की बारिश की गतिविधियों में भारी बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में तेज बारिश होने की चेतावनी भी है.
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में भी अगले 3-4 दिनों तक प्री मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ ही तेज अंधड़ के साथ तेज बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग में अगले 2-3 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने के साथ ही उमस लोगों को सताती हुई भी नजर आएगी.