राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने निदेशक के समक्ष रखी मांग
बीकानेर 17 जून। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया, जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा एवं प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित के नेतृत्व में शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक से मुलाकात कर वार्ता की।
प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक से प्रारंभिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न के पुन: निर्धारण से अधिशेष शिक्षकों के काउंसलिंग उपरांत पदस्थापन आदेश पर विभाग द्वारा लगाई गई रोक हटा कर पदस्थापन आदेश अति शीघ्र जारी करने, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हिंदी माध्यम के पूर्व में कार्यरत स्टाफ के अन्यत्र पदस्थापन काउंसलिंग के माध्यम से अति शीघ्र करने, 21 जून को योग दिवस के अवसर पर ग्रीष्मावकाश के दौरान मुख्यालय से बाहर के शिक्षकों को अपने नजदीकी विद्यालय में उपस्थिति के लिए गत वर्ष की भांति छूट देने, 24 से 30 जून 2022 तक ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति के एवज में उपार्जित अवकाश का लाभ देने, विभाग द्वारा निशुल्क ड्रेस वितरण के संबंध में सिली सिलाई रेडीमेड ड्रेस ही विद्यालयों को उपलब्ध करवाने एवं नए सत्र में मिल्क पाउडर वितरण के संबंध में शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में जहां अक्षय पात्र संस्थान द्वारा पका पकाया भोजन उपलब्ध करवाया जाता है उन विद्यालयों में कुक कम हेल्पर की व्यवस्था करने सहित शिक्षकों की ज्वलंत मांगों पर निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा गौरव अग्रवाल से विस्तृत वार्ता की तत्पश्चात निदेशक ने संबंधित अनुभागो से संबंधित अधिकारियों को प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही बुलाकर उनसे संगठन द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर अति शीघ्र विभाग स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया,जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, संयोजक संघर्ष समिति देवीलाल बिश्नोई, जिला प्रवक्ता भंवर सांगवा, राजेश तरड़,जगदीश डिडेल आदि शामिल रहे।