ExclusiveInternationalSociety

काठमांडू महिला मण्डल द्वारा लगाई उत्सव प्रदर्शनी में रास आए हस्तनिर्मित उत्पाद

काठमांडू । काठमांडू महिला मंडल द्वारा गुरुवार को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित श्री उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन भगवान महावीर जैन निकेतन में किया गया । ललित मरोटी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ परामर्शक पुखराज देवी सेठिया द्वारा नवकार महामंत्र के संगान से हुआ । प्रमुख अतिथि उप – मेयर सुनीता डंगोल, सभा अध्यक्ष सुशील छाजेड़, नेपाल जैन परिषद के अध्यक्ष महेंद्र भटेरा, जैन महिला मंडल की अध्यक्ष एकता जैन अणुव्रत समिति के नेपाल प्रभारी ज्योति बैंगानी, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय सदस्या डाक्टर वंदना बरडिया आदि की गरिमामय उपस्थिति थी ।

महिला मंडल की अध्यक्ष अमिता नाहटा ने सभी पधारे हुए गणमान्य जनों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत -अभिनंदन करते हुए सभी से मिले सहयोग की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल एवं महिला मण्डल का साड़ी ओढ़ाकर किया। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला मंडल की इस आयोजन की बहुत सराहना की। श्री उत्सव में बहनों द्वारा हस्तनिर्मित समान कपड़े खिलौने बेकरी आइटम आदि की लगभग 42 स्टॉल थीं। श्री उत्सव का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण का सुंदर उपक्रम है। आभार ज्ञापन प्रथम उपाध्यक्ष संगीता बोथरा ने किया।

कार्यक्रम की संयोजिका संगीता लुणिया एवं रेखा भंसाली का विशेष श्रम रहा । सभी कार्य समिति बहनों के अथक श्रम एवं प्रयास के कारण कार्यक्रम बहुत ही सफलतम रहा। कार्यक्रम में लगभग 700 व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी स्टॉल को एक-एक लैपटॉप बैग एवं एक सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *