BikanerExclusiveReligious

दीक्षा लेकर 40 बटुकों ने काशी के लिए लगाई दौड़

बीकानेर। श्रीरामसर रोड स्थित महानंद महादेव मंदिर में आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति के तत्वावधान में गुरूवार को 39 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार किया गया। कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में 40 बटुकों को गुरुमंत्र दीक्षा दी गई। कार्यक्रम में वैदिक पद्धति के अनुसार हवन किया गया। इसमें बटुकों ने आहुतियां दी। गायत्री मंत्र एवं इसके महत्व को बताया गया। बाद में काशी प्रस्थान की परंपरा निभाने के तहत इन सभी बटुकों ने मंदिर परिसर से दौड़ लगाई। परंपरा के अनुसार इस बार भी यज्ञोपवित के उपरांत मायरा, देरावली एवं किसी भी प्रकार का प्रीतिभोज नहीं लिया गया। जिन्हें उनके परिवारजनों व ननिहाल पक्ष के लोगों ने पकड़कर मनाया और नये वस्त्र धारण करवाया गया। पंडित महेश पुरोहित ने बताया कि समिति की ओर से वैदिक परम्पराओं के संरक्षण, संवर्धन के लिए युवाओं को इससे रूबरू कराने के उद्देश्य से ही इस तरह के कार्यक्रम श्रृंखलाबद्ध रूप से कराया जा रहा है। संस्था द्वारा अब तक 1100 बटुकों का यज्ञोपवीत किया जा चुका है। इस अवसर पर बटुकों के परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान पवन जोशी, रविन्द्र आचार्य, किशन पुरोहित, दीनदयाल आचार्य, भानू आचार्य, रोहित आचार्य, दाऊलाल कल्ला, मनोज आचार्य, अनिरूद्ध आचार्य समिति के पदाधिकारियों ने भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *