BikanerExclusiveReligious

आचार्य महाश्रमण धवल सेना के साथ कल बोथरा भवन से करेंगे विहार

बीकानेर । गुरुदेव श्री तुलसी के 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण के पावन सानिध्य में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान (तुलसी समाधि स्थल) पर शुक्रवार 17 जून 2022 को आयोजित होने वाले श्रद्धार्पण समारोह एवं धम्म जागरण कार्यक्रम की तैयारियाँ अन्तिम चरण में है।

अध्यक्ष महावीर रांका और महामंत्री हंसराज डागा के नेतृत्व में कार्यकताओं की विशाल टीम दिन-रात पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने-अपने काम में जुटे हुए हैं। जेठमल बोथरा, पुनमचन्द तातेड, विमलसिंह चौरडिया, राजेन्द्र नाहटा, सुशील पारख, मनोज सेठिया, दीपक आँचलिया, किशन बैद, विनोद भंसाली, जयन्त सेठिया, करनीदान रांका राजेंद्र पारख, हेमराज गुलगुलिया, भैंरुदान सेठिया, पवन महनोत, राजेंद्र बोथरा, राजेश बेद, मनीष बाफना, रोशन बाफना, आदि अनेक कार्यकर्ता अपने काम में लगे हुए हैं।

आचार्य श्री महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ बोथरा भवन से प्रातः 6:40 बजे बोथरा भवन से विहार करके महावीर चौक, अणुक्त मार्ग, नया बस स्टैंड, हंसा गेस्ट हाऊस होते हुए तुलसी समाधि स्थल पधारेंगे ।

आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र डाकलिया के अनुसार श्रद्धार्पण समारोह प्रातः 9:00 बजे से प्रारम्भ होगा तथा रात्रिक़ालीन धम्म जागरण कार्यक्रम रात्रि 8:30 बजे से प्रारम्भ होगा। दोनों कार्यक्रम में आचार्य श्री महाश्रमण जी की मंगल सन्निधि रहेगी। मुख्य गायक कमल सेठिया, तारा मणोत, डाक‌लिया बन्धु, सीमा मिश्रा आदि अन्य ख्याति प्राप्त गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।

पुरे दिन‌भर का आयोजन स्थल नैतिकता का शक्तिपीठ, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *