EducationExclusiveRajasthan

राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 82.89% रहा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022, प्रवेशिका और सेकेंडरी स्तर की व्यवसायिक शिक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. नतीजे दोपहर 3 बजे शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किए. ये रिजल्ट 10वीं के 10,36,626 और प्रवेशिका के 7,229 एंव व्यवसायिक सेकेंडरी के 56,215 स्टूडेंट्स के लिए जारी किया गया है।

रिजल्ट की फैक्ट फाइल

-दसवीं का कुल परिणाम 82.89% रहा

-लड़कियों का पास % 84.38 फीसदी रहा.

-लड़को का 81.62% रहा.

– प्रवेशिका का परिणाम जारी, कुल 62.49% पास हुए.


ऐसे चेक करें रिजल्ट

-ऑफिशियल वेबसाइट्स

rajeduboard.rajasthan.gov.in,

rajresults.nic.in पर जाएं.

– होमे पेज पर “RBSE 10th result” लिंक पर क्लिक करें.

– रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.

-RBSE 10th result स्क्रीन पर खुलेगा.

-रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *