निर्जला एकादशी : मीरा शाखा द्वारा 100 किलो आम रस, 20 बोतल शर्बत, 150 पैकेट लस्सी वितरित
बीकानेर 10 जून। निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर छोटीकाशी बीकानेर में पूजा पाठ व्रत के साथ-साथ दान पुण्य का काम बड़ी संख्या मे जगह जगह दिखाई दे रहा था।
भारत विकास परिषद मीरा शाखा महिला टीम द्वारा भी नागणेची मंदिर रोड स्थित मुख्य सड़क पर शीतल पेय पदार्थों की सेवा के अंतर्गत 100 किलो आम का शरबत 20 बोतल गुलाब का शरबत 100 पैकेट नमकीन छाछ 50 पैकेट मीठी लस्सी और 20 ठंडे जल के कैंपर का उपयोग किया गया। सभी महिला टीम में इस सेवा कार्य में तन मन धन से सहयोग किया।
सेवा कार्य में विशेष सहयोग प्रांतीय महिला प्रभारी डॉ दीप्ति वाहल; शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल; सचिव छवी गुप्ता वित्त सचिव रश्मि भंसाली ; सूसन भाटिया डॉक्टर कपिला; डॉक्टर दीपा खत्री; सीमा शर्मा; रेखा गुप्ता; रतन गुप्ता; विद्या गुप्ता; सुनीता गुप्ता; सरोज गुप्ता; ललिता गुप्ता; रुचि खंडेलवाल; गायत्री; श्रीमाली मंजूषा भास्कर; रजनी कालरा मीरा शाखा की महिला सदस्यों का सहयोग रहा।