BikanerBusinessExclusive

सभी बैंकों द्वारा आउटरीच कार्यक्रम आयोजित, वितरित किए 27.38 करोड़ के ऋण

बीकानेर । राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अभियान के अंतर्गत आइकोनिक सप्ताह के तहत बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में बीकानेर जिले के सभी बैंकों द्वारा आउटरीच ऋण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार, मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ोदा के योगेश यादव, पंजाब नेशनल बैंक के अभिनंदन कुमार, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के अतुल सरदाना, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू एवं रमेश अग्रवाल की उपस्थिति में आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी मुख्य प्रबंधक एम एम एल पुरोहित द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य एवं लाभार्थियों हेतु कार्यक्रम के मूल उद्देश्य से अवगत करवाया। भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि बैंकिंग क्षेत्र राष्ट्र के आर्थिक विकास एवं उन्नति में प्रमुख भूमिका निभाता है हर व्यक्ति को वित्त सुविधा प्रदान करवाने के साथ साथ आर्थिक समृद्धि हेतु बेहतर वित्त प्रबंधन के विकल्प भी प्रदान करता है।

इस अवसर पर सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के समस्त बैंकों के लाभार्थियों को आवास ऋण, कार ऋण, कृषि आधारित ऋण, व्यापार ऋण, शिक्षा ऋण, स्वयं सहायता समूह एवं सरकारी योजनाओं में विभिन्न ऋण वितरित किए गए । इन योजनाओं में समस्त बैंकों द्वारा 97 व्यक्तियों को 27.38 करोड़ के ऋण वितरित किये गए। कार्यक्रम स्थल पर बीसी द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं हेतु पंजीयन कार्य एवं खाता खुलवाने की सेवाएं प्रदान की गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *