गुप्ता हेल्थ सिटी ने मनाया वर्ल्ड साइकिल डे
बीकानेर । वर्ल्ड साइकिल डे पर आज शहरवासियों ने साइकिल राइड में हिस्सा लिया । गुप्ता हेल्थ सिटी के प्रशांत गुप्ता ने बताया जहां आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में नागरिक साइकिल को चलाना भूल रहा है वहीं आज गुप्ता हेल्थ सिटी के तत्वावधान में शहरवासियों द्वारा साइकिल राइड की गई जो पोलिटेक्निक कॉलेज से शुरू होकर शिवबाड़ी धोरों तक की गयी । जिस में 40 शहरवासियों ने साइकिल राइडिंग कार्यक्रम में भाग लिया ।

गुप्ता हेल्थ सिटी के संस्थापक सुरेश गुप्ता द्वारा साइकिल्स का फ़्री चेकअप कैम्प ओर हेल्दी फ़ूड आदि सुविधा का प्रबंध किया गया । इस अवसर पर दीपांशु गुप्ता , रोहित पचीसिया, इशा गुप्ता, ख़ुशवंत आदि शामिल हुए ।