BikanerCrimeExclusiveInternational

सावधान: ठगी के प्रयास में इस नं. से पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान बीकानेर वासियों को कर रहा है व्हाटसअप

0
(0)

बीकानेर । दुश्मन मुल्क पाकिस्तान इन दिनों ठगी व नापाक इरादों से बीकानेर वासियों को व्हाटस अप कर रहा है। पाकिस्तान के ए कय्यूम नाम वाले मोबाइल नंबर +92 307 4589597 से परकोटे व कॉलोनीवासियों को व्हाटस अप किया जा रहा है। इसमें एक वीडियो के जरिए 25 लाख की लॉटरी निकलने की जानकारी दी जा रही है और साथ ही एक नम्बर भी दे रखा है उस नंबर पर कॉल करने का प्रलोभन दिया जा रहा है। ताकि लॉटरी के 25 लाख रुपये आपके एकाउंट में आ जाए, लेकिन हकीकत में यह ठगी करने का तरीका है। वीडियो में बोलने वाला अपने को व्हाटस अप के हैड अॉफिस का कस्टमर अफसर बता कर मुंबई बैठे फर्जी बैंक मैनेजर को फोन करने का निर्देश दे रहा है। ध्यान रहे कि सरहद पार से आने वाले ऐसे मैसेज की पालना न की जाए और सबसे पहले ऐसे नम्बर को ब्लॉक कर दें और फिर संबंधित थाने में रिपोर्ट करें। बता दें कि पाकिस्तानी नंबर से ऐसे वीडियो कई लोगों के पास आ चुके हैं, लेकिन चतुर बीकानेर वासियों ने दुश्मन की चालों को ठेंगा दिखाते हुए नंबर ब्लॉक करने की जानकारी दी है। हालांकि कईंयों ने तो ब्लॉक करने से पहले गालियां निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। द इंडियन डेली (TID NEWS) ने अपने व्हाटसअप ग्रुप ‘पुलिस पुकार हेल्प लाइन’ में पाक की इस नापाक हरकत से अवगत करा दिया है, फिर भी आमजन सावधान रहें सतर्क रहें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply