महिलाओं ने बनाया केमिकल फ्री सेनेटाइजर
बीकानेर । बीकानेर महिला उत्थान एवं जागृति समिति की महिलाओं ने केमिकल फ्री सेनेटाइजर बनाया है। बीकानेर महिला उत्थान एवं जागृति समिति की सचिव आरती आचार्य ने बताया कि संस्था की महिलाओं के सहयोग से नीम, तुलसी, नीम्बू, कपूर, ग्लिसरीन, ,एलोविरा, गुलाब जल, स्प्रिट मिलाकर प्राकृतिक केमिकल फ्री सेनेटाइजर बनाकर आमजन में वितरण किया जा रहा है। इस कार्य मे माया व्यास,अनुराधा आचार्य,अनु सुथार द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
