राजस्थान बोर्ड के परिणाम में एनएन आरएसवी का श्रेष्ठ प्रदर्शन
बीकानेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम में मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी विद्यालय ने एक बार पुनः श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुभवी अध्यापकों की मेहनत और विद्यार्थियों का प्रयास एक बार फिर रंग लाया है। कक्षा 12वीं के परिणाम में विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में 100% परीक्षा परिणाम देने की अपनी परंपरा को कायम रखा है। विज्ञान वर्ग के 17% विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर तथा 72.2% विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है।
प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बताया कि विद्यालय के विज्ञान वर्ग के 94.4% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर रमेश चौधरी ने कहा कि वाणिज्य वर्ग में शत-प्रतिशत परिणाम के साथ 86.6 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय के विद्यार्थी हर्षवर्धन लुणावत ने 93.8% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, कोमल मीणा ने 92.4 % अंकों के साथ द्वितीय तथा विजय आनंद शर्मा ने 90% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
लवली सिंह ने बायोलॉजी में 100 में से 98 तथा वीरेंद्र गौड ने गणित विषय में 100 में से 97 अंक, हिंदी विषय में चांदनी स्वामी, निखिल पुरोहित और अंतिमा शर्मा ने 97 अंक, अकाउंटेंसी में प्रिया सोनी ने 96 अंक, केमिस्ट्री में हर्षवर्धन लुणावत ने 94 अंक तथा फिजिक्स में 93 अंक, अंग्रेजी में कोमल मीणा ने 94 अंक, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस में निखिल पुरोहित ने 91 अंक प्राप्त कर विषय वार भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विद्यालय में उत्साह का माहौल है तथा अध्यापक एवं अभिभावकों द्वारा विद्यार्थियों का मिठाई खिला कर स्वागत किया जा रहा है ।