खारा औद्योगिक क्षेत्र में भरी दुपहरी में अचानक मचा हड़कंप, एफआईआर दर्ज
बीकानेर, 1 जून। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार बाल श्रम उन्मुलन टीम ने खारा क्षेत्र में सघन अभियान के तहत खारा औद्योगिक क्षेत्र में 12 बालिकाओं को बालश्रम से मुक्त करवाया तथा नियोक्ता के विरूद्ध जामसर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस दौरान खारा औद्योगिक क्षेत्र में 18 वर्ष से कम आयु के बालकों से बाल श्रम न करवाने संबंधी जानकारी दी गई।
टीम प्रभारी सदस्य बाल कल्याण समिति हर्षवर्द्धन सिंह भाटी, सहायक निदेशक (बाल अधिकारिता) कविता स्वामी, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य किरण गौड के साथ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण सिंह तंवर, मनोज कुमार, श्रम विभाग से सी. आई. सुमन जयपाल, मानव तस्कर विभाग से नरेन्द्र सिंह, वर्कर सुमन मेहरा, चाईल्ड लाईन से जगदीश डाल उपस्थित रहे। खारा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष पलविंदर सिंह और सचिव प्रकाश सोनावत के साथ बाल श्रम पर मीटिंग की गई और भविष्य में बाल श्रम न हो इसके लिए सख्त हिदायत दी गई।