तंबाकू मुक्ति की वीडियो संदेश प्रतियोगिता में बीकानेर की मूमल ने बाजी मारी
*बिरला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित*
बीकानेर 30 मई। तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत राज्य स्तर से आयोजित ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता में बीकानेर की बेटी मूमल कँवर तंवर ने बाजी मारी है। मूमल के वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा बार देखा गया और 10 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि मूमल ने वीडियो संदेश प्रतियोगिता की तीन में से दो केटेगरी में पुरस्कार जीता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोज्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मूमल कँवर को सम्मानित किया जाएगा।
जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि मूमल कँवर को दोनों श्रेणी में 5100-5100 रूपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मूमल कँवर द्वारा इंस्टाग्राम पेज मूमल ऑफिशियल पर पोस्ट किए गए वीडियो में तंबाकू के दुष्परिणाम व तंबाकू उपयोगकर्ताओं को होने वाली बीमारियों का रोचक चित्रण किया गया है। डॉ विक्रम सिंह तंवर की पुत्री मूमल एमबीबीएस की छात्रा है।