मौसम : नौ तपा – आज सब तपा खूब तपा, लू ने किया बेहाल
बीकानेर । बीकानेर में रविवार को दिन भर तेज लू चलती रही। पिछली 25 मई से शुरु हुए नौतपे के आज पांचवे दिन 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी दिशा में गरम हवाएं चल रही हैं। एक्यूवेदर के अनुसार इन हवाओं के बीच बीच में 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चले लू के थपेड़ों से जन जीवन बेहाल हो गया। हालात यह रहे कि सड़कें, दीवारें दरवाजे यानि हर चीज तपती रहीं।

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में आज अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 30. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन आसमान साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
हवा: दक्षिण पश्चिमी 12 कि॰मी॰/घं०
हवा के झोंके: 19 कि०मी० / घं०
आर्द्रता : 7%
दबाव : <-999 mb
बादल : 51%
दृश्यता : 1.6 कि०मी०
Cloud Ceiling : 9100 मी