बीकानेर के पंडित मुरली मनोहर व्यास नेपाल में करेंगे कथा वाचन
*कथा वाचक पंडित मुरलीमनोहर एवं सैकड़ों यात्रियों का विभिन्न सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया*
बीकानेर। साम्प्रदायिक सद्भाव की मनोकामना के उद्देश्य से काठमांडू स्थित पशुपति नाथ महादेव के दरबार में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन रखा गया है । विद्वान कथा वाचक पंडित मुरली मनोहर व्यास के श्रीमुख से कथा वाचन होगा । बीकानेर से लगभग तीन सौ पचास यात्रियों के जत्थे का लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों ने कथा वाचक पंडित मुरलीमनोहर का एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी एवं सैकड़ों यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।


जोशी ने बताया कि काठमांडू के आनंद आश्रम में 31मई से 6 जून तक पंडित मुरलीमनोहर श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत से बाहर नेपाल की पावन धरा पर यह पहली बार कथा वाचन होने जा रहा है ।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद के नेतृत्व में पूर्व पार्षद दीपक , युवा शहर काजी,सिख समुदाय, ईसाई समुदाय सहित सभी लोगों ने स्वागत किया ।