पारीक महिला समिति के समर कैंप का समापन
बीकानेर। पारीक महिला समिति की ओर से आयोजित पन्द्रह दिवसीय समर कैंप का समापन आज सत्यनारायण मंदिर परिसर में किया गया। इस दौरान बतौर अतिथि श्री छ:न्याति ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष भंवरलाल व्यास व राजकीय माध्यमिक विद्यालय 15 नं स्कूल की प्रधानाचार्य प्रसन्ना पारीक थी।
अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के सर्वोगिण विकास का जरिया होता है। जिसमें बच्चों की प्रतिभा का निखार होता है। उन्होंने बच्चों को संस्कार अपनाने की सीख देते हुए कहा कि वर्तमान के मोबाइल युग में बच्चे अपनी सभ्यता और संस्कृति से दूर होते जा रहे है। ऐसे में अभिभावकों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कारों का भी सृजन करना चाहिए।
समिति की अध्यक्ष अनुराधा पारीक ने बताया कि शिविर में निकिता पारीक ने डांस व अलका पारीक ने ब्यूटी पार्लर के गुर शिविर में आएं बच्चों को सीखाएं। शिविर में समिति की यशोदा, शक्ति, सुमन, शकुन्तला, किरण, उषा, मंजू व वीणा ने पूरा सहयोग किया। संचालन मनोज पारीक ने किया।