BikanerBusinessExclusive

प्रयागराज-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक विस्तार व संचालन को मिली अनुमति 

रेल यात्री सेवा सुविधा समिति की मांग पूरी, बीकानेर का अब मथुरा-वृंदावन व गोवर्धन से सीधा जुड़ाव

बीकानेर। बीकानेर से प्रयागराज तक प्रस्तावित गाड़ी संख्या 12403/04  प्रयागराज-जयपुर के बीकानेर तक विस्तार व संचालन को अनुमति मिल गयी है। यह जानकारी रेल यात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने सोमवार को दी।

अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री व सांसद अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया है। अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर से यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चूरु और तीन दिन लोहारू के रास्ते चलाई जाएगी। रतनगढ़, चूरू होते हुए जयपुर का रुट बड़ी लाइन का हो चुका है तथा इस रुट पर वर्तमान में कोई भी ट्रेन नहीं है।

रेलवे बोर्ड द्वारा प्रयागराज-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाया गया है और इसी रुट से चलाने की मंजूरी भी मिल चुकी है। अब कोरोनाकाल फिलहाल खत्म सा ही है। इसलिए इस ट्रेन को जल्द चलाया जाएगा। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से बीकानेर का जुड़ाव सीधा मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज, गोवर्धन से हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *