Rajasthan

राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा हुआ 700

आज एक ही दिन में 139 रिकॉर्ड तोड़ केस आए। अकेले जयपुर में 80 पॉजिटिव केस आए। जयपुर में 301 पॉजिटिव केस हुए। जयपुर के VIP इलाका सी स्कीम में भी अब पॉजिटिव केस मिला । आज कोरोना पॉजिटिव 9 वे मरीज की मौत हुई । 40 दिन में 24 जिलों में कोरोना के पॉजिटिव कैसेज आए। अब तक 112 मरीज की उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई। देश में राजस्थान पॉजिटिव कैसेज में चौथे नम्बर पर। मार्च में 2 से 31 मार्च तक 93 केसेज आए। अप्रैल में 11 दिन में ही 607 केसेज आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *