BikanerBusinessExclusive

इन कारोबारी इकाईयों को जारी किए जाएंगे एनटाइटलमेन्ट सर्टिफिकेट

बीकानेर, 20 मई। पर्यटन एवं हाॅस्पीटेलिटी क्षेत्र को राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक दर्जा दिए जाने के बाद औद्योगिक लाभ को लेकर विभिन्न इकाईयों को एनटाइटलमेन्ट सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।
पर्यटन विभाग उपनिदेशक भानु प्रताप ने बताया कि पर्यटन एवं हाॅस्पीटेलिटी क्षेत्र की इन इकाईयों से औद्योगिक मापदंड के अनुसार दरें आहरित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि एनटाइटलमेन्ट सर्टिफिकेट के लिए होटल एवं मोटल, हैरिटेज होटल, बजट होटल, रेस्टोरेन्ट, केफैटेरिया रिसोर्ट, स्पोर्ट रिसोर्ट, हैल्थ रिसोर्ट, कैम्पिंग साइट, अम्यूमेन्ट पार्क, एनिमल सफारी पार्क, कन्वेशन सेंटर, म्यूजियम, रोप-वे, ट्यूरिस्ट लग्जरी कोच, कैरावेन, क्रूज ट्युरिज्म, मुख्यमत्री लघु उद्योग योजना एवं राजस्थान उद्योग योजना के तहत लाभान्वित पर्यटन इकाइयां, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल एवं केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन समस्त राजकीय म्यूजियम पात्र होंगे।

इन इकाइयों को अनटाइटलमेन्ट सर्टिफिकेट के लिए एस.एस.ओ. पोर्टल के माध्यम से ट्युरिज्म डिपार्टमेन्ट सर्विस ऐप पर आवेदन करना होगा। इस कार्य के लिए संभाग के जिलों में ऑनलाइन आवेदनों के परीक्षण एवं सर्टिफिकेट जारी करने के लिए पर्यटक स्वागत केन्द्र के उपनिदेशक को अधिकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *