BikanerEducationEntertainmentExclusive

निःशुल्क कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला स्थल में किया बदलाव

बीकानेर। जिला प्रशासन के तत्वावधान में निःशुल्क कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला स्थल में बदलाव किया गया है। अब इस कार्यशाला का आयोजन कोटगेट स्थित राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। इस कार्यशाला में अन्तरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना वीणा जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में विद्यालय की बालिकाओं के अतिरिक्त अन्य बालिकाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है। यह प्रशिक्षण पूर्णतयः निःशुल्क रहेगा।

23 मई से आरंभ इस प्रशिक्षण का समय प्रातः
8ः00 बजे से 10ः00 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन द्वारा किया जाएगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन पंजीयन करवाया जा सकता है। प्रशिक्षण से सम्बंधित अन्य जानकारी हेतु राजेन्द्र जोशी के नंबर 9001180666 पर संपर्क किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण बालिकाओं हेतु कथक नृत्य सीखने का स्वर्णिम अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *