BikanerEntertainmentExclusiveSociety

निःशुल्क कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला इस दिन से

बीकानेर। जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सुविख्यात कथक नृत्यांगना वीणा जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस प्रशिक्षण में विद्यालय की बालिकाओं के अतिरिक्त अन्य बालिकाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है। यह प्रशिक्षण पूर्णतयः निःशुल्क रहेगा। वहीं 23 मई 2022 से आरंभ इस प्रशिक्षण का समय प्रातः 8ः00 बजे से 10ः00 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन द्वारा किया जाएगा।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण हेतु आॅनलाइन पंजीयन करवाया जा सकता है। प्रशिक्षण से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए 9413558962 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। यह प्रशिक्षण बालिकाओं के लिए कथक नृत्य सीखने का स्वर्णिम अवसर है। इसलिए अधिक से अधिक बालिकाएं को इस सुविधा का लाभ लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *