स्वाति व शिक्षा को नेशनल ओपन शूटिंग में दो गोल्ड व एक रजत पदक
बीकानेर 17 मई। जयपुर में 13 से 16 मई तक आयोजित द्वितीय भैरों सिंह शेखावत मेमोरियल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता 2022 में बीकानेर की स्वाति सारण 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी के लिटिल चैंपियन स्पर्धा में 356 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक विजेता रही। उनकी छोटी बहन शिक्षा सारण इसी स्पर्धा में 343 स्कोर के साथ रजत पदक विजेता रही। वहीं टीम स्पर्धा में भी स्वाति सारण, शिक्षा सारण व दिव्या जाट की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।
इस ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर की श्री गुरुकुल स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी में किया गया। जिसमें देश भर से विभिन्न कैटेगरी में 12 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्वाति एवं शिक्षा सारण बहनें बीकानेर की ब्राइट शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उनके कोच अनिल कुमावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस कम उम्र में ही इतना स्कोर हासिल करना उनके उज्जवल भविष्य को दर्शाता है। एकेडमी का प्रयास है कि शूटिंग में बीकानेर का नाम एक बार फिर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो।