बीकानेर में गर्मी अपार, पारा पहुंचा 46 पार
बीकानेर । पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार यहां रविवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। बीते शनिवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। हालात यह है कि कूलर एसी फेल हो गए हैं और घरों में छतों पर रखी टंकियों से उबलता पानी आ रहा है। दिन भर चलती लू ने आमजन का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। इतना ही नहीं यह गर्म हवा देर रात तक चलती रहती है। दोपहर में बाजार में कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को छूने के लिए कपड़े की जरूरत पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल सोमवार को इस गर्मी से मामूली राहत मिलने की संभावना है। सोमवार को जिले में पारा 3 डिग्री कम होने की संभावना जताई है। साथ ही आंशिक रूप से बादल भी छाए रहने की भविष्यवाणी की है।