दूसरे दिन सीज किए दस टैंकर
बिना पंजीकरण हो रहा था जल परिवहन
बीकानेर, 14 मई। शहरी क्षेत्र में बिना पंजीकरण संचालित दस टैंकर्स शनिवार को सीज किए गए। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पंजीकरण बिना चल रहे तीन तथा निर्धारित से अधिक राशि वसूलने वाले तीन टैंकर्स सीज किए गए थे। इसी श्रंखला में शनिवार को भी औचक कार्यवाही की गई।
टैंकर्स से हो रही सप्लाई
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जरूरत वाले क्षेत्रों में टैंकर्स के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को शहरी क्षेत्र में 41 टैंकर्स द्वारा 245 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 100 टैंकर्स द्वारा 200 ट्रिप करते हुए जलापूर्ति की गई। शहरी क्षेत्र में बीकानेर के 226 तथा श्रीडूंगरगढ़ के 13 ट्रिप सम्मिलित हैं। शेष जलापूर्ति दूर-दराज के क्षेत्रों में की गई।