सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय- सतरंगी -2022 में जमकर थिरकी छात्राएं
बीकानेर, 11 मई। स्वामी कशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव सतरंगी-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुंकवाल ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मण्डा तकनीकी संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलन कर किया और कौशल विकास एवं जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा के महत्व को समझाया।
सुमन चौधरी महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रही है। उन्होंने अपने उध्बोधन में गुरुजनो के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के कारण जीवन प्राप्त हुई उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और शैक्षणिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खेल कूद जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए।
सर्वश्रेष्ठ छात्रा 2019-20 तथा 2020-21 मनीषा शर्मा, प्रियंका चौहान क्रमशः रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ मन्जू राठौड ने किया, डॉ कीर्ति खत्री ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।