कोर्ट का स्टे, फिर भी नगर निगम ने तोड़ दी गोशाला की दीवार, विरोध प्रदर्शन कल
बीकानेर । आज बीकानेर नगर निगम प्रशासन द्वारा एक दुखद एवं जन विरोधी कार्य किया गया। बीकानेर गोशाला संघ के महामंत्री निरंजन सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ने सरकार के कहने पर तुलसी सर्किल स्थित श्री तुलसी गौशाला को तोड़ दिया, इसमें तुलसी गौशाला में पल्लवित गोवंश दर-दर भटकने को मजबूर हो गया, गौशाला में स्थित समान भी खुर्द बुर्द कर दिया गया।
इस प्रकार निगम ने यह घृणित कार्य किया है, इससे हिंदू समाज में रोष है, तुलसी गौशाला के संचालक पार्षद अनूप गहलोत ने बताया कि गौशाला को नगर निगम के खिलाफ न्यायालय ने स्थगन (स्टे) आदेश भी दे रखा है। आदेश बताने के बाद भी निगम के अधिकारी गोपाल राम बिरड़ा ने, उनको ना मानते हुए गौशाला को तोड़ने की कार्रवाई की, जो कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना है।
उन्होंने आह्वान किया कि बीकानेर का सनातन समाज सरकार के इस हिंदू विरोधी कार्य के खिलाफ कल गुरुवार को नगर निगम के सामने सुबह 10:00 बजे हो रहे प्रदर्शन में सम्मिलित हो। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बीकानेर गौशाला संघ,राष्ट्रीय गाय आंदोलन, ग्राम सेवा संघ राजस्थान, सनातन धर्म प्रचारणी सभा सहित अन्य संगठन भाग लेंगे।